अगर ड्रॉइंग रूम में एक से ज्यादा सोफा सेट या सेंटर टेबल रखी है तो वहां की ऊर्जा रुक जाती है.
पीपल, बरगद की लकड़ी का फर्नीचर सही नहीं माना जाता है.
फर्नीचर शीशम, अशोक, सागवान, साल, अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ ही शुभ माना जाता है.
घर में फर्नीचर को ऐसे रखें ताकि उसका वजन उत्तर या पूर्व दिशा पर कम और दक्षिण दिशा पर ज्यादा रहे.
डाइनिंग टेबल खरीदते समय ध्यान रखें कि यह चौकोर हो.
पंलग के सिरहाने की तरफ आकृतियां अच्छी तथा शुभ होनी चाहिए.
किसी हिंसक जानवर की आकृति जैसे सिंह, बाज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
अशुभ आकृतियां पारिवारिक जीवन को खराब कर देती है.