इस साल शनि जयंती शुक्रवार, 19 मई को मनाई जाएगी. शनि जयंती से ठीक पहले एक बड़ा ही शुभ योग बन रहा है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि जयंती से पहले 17 मई को मेष राशि में गुरु-चंद्रमा के साथ होने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा.
शनि जयंती से ठीक पहले बन रहा गजकेसरी योग तीन राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है. आइए उन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
मेष- गजकेसरी योग आपको धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति कराएगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. घर में सुख-समृद्धि आएगी.
गजकेसरी योग के चलते मेष राशि वालों को एक से ज्यादा स्रोतों से धन प्राप्त होगा. आपको उधार और कर्ज से भी राहत मिलेगी.
मिथुन- नौकरी में लाभ के संकेत मिल रहे हैं. उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. धन लाभ के भी आसार हैं. मान-सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
गजकेसरी योग मिथुन राशि वालों को पैतृक संपत्ति का लाभ दिलवा सकता है. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. निवेश लाभ देगा.
तुला- आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी में सफलता के साथ प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मान-सम्मान प्राप्त होगा. यात्राओं से लाभ होगा.