गणपति की स्थापना के लिए जान लें ये बातें

By: Ayushi Tyagi 10th September 2021


भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का महापर्व मनाया जाता है. 

देश भर में आज यानी 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है.

11 दिन तक चलने वाले इस पर्व के दौरान लोग अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं. 

वास्तु के अनुसार गणेश जी को घर में रखने के कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है.

गणपति की मूर्ति की स्‍थापना साउथ-वेस्ट दिशा में नहीं करनी चाहिए. 

वास्तु के मुताबिक, नॉर्थ-वेस्ट दिशा में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं.

बप्पा की मूर्ति घर में स्थापित करने का प्लान बना रहे हैं, तो कोशिश करें सफेद या सिंदूरी रंग की हो. 

घर में बैठे हुए गणेशजी तथा कार्यस्थल पर खड़े गणेश जी का चित्र लगाना चाहिए.

गणेश जी की मूर्ति अथवा चित्र में उनके बाएं हाथ की ओर सूंड घुमी हुई हो, इस बात का ध्यान रखें.

संतान प्राप्ति के सुख के लिए घर में गणपति के बाल रूप की स्थापना करें.

शुद्ध मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमा की ही स्‍थापना करनी चाहिए. ये इको फ्रेंडली भी होती है.

शयन कक्ष में गणपति की प्रतिमा बिलकुल न रखें.

ध्यान रखें कि खड़े गणेशजी के दोनों पैर जमीन का स्पर्श करते हुए हों, इससे कार्य में स्थिरता आती है.

गणपति की स्थापना ऐसे करें कि जब पूजा के लिए बैठें तो चेहरा नॉर्थ-ईस्ट की तरफ हो.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...