19 सितंबर यानी आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान गणेश प्रकट हुए थे. गणेश चतुर्थी का पर्व लगभग 10 दिनों यानी अनन्त चतुर्दशी तक चलता है.
गणेश चतुर्थी को कलंक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
गणेश चतुर्थी का पर्व ज्यादातर महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी की रात कौन से खास उपाय करने चाहिए.
गणेश चतुर्थी की रात श्वेतार्क गणेश जी की मूर्ति का पूजन करें और उन पर पुष्प चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी.
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन घर पर चौमुखी दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
गणेश चतुर्थी की रात " ऊं गं गणपतये नम: " मंत्र का जाप करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होंगे और आपको तेज बुद्धि, उच्च शिक्षा की प्राप्ति होगी.
शीघ्र विवाह के लिए गणेश चतुर्थी की रात भगवान गणेश को गुड़ में शुद्ध घी मिलाकर भोग लगाएं और श्रीगणेश के 21 नाम जपें.
सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गणेश चतुर्थी की रात भगवान गणेश के मंदिर में गुड़ से बनी 21 गोलियां और दूर्वा भगवान गणेश को अर्पित करें.