300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर महासंयोग, इनमें से एक काम भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर महासंयोग, इनमें से एक काम भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर से मनाया जाएगा. इस दिन लोग गणपति की मूर्ति घर लाते हैं और 10 दिन उनकी पूजा करते हैं.

इस साल गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद 3 शुभ योग एकसाथ बन रहे हैं. इस दिन ब्रह्म योग, शुक्ल योग और शुभ योग रहेंगे.

ज्योतिषिविदों का कहना है कि गणेश चतुर्थी पर बन रहे इस महासंयोग में 4 विशेष उपाय करने वाले मालामाल हो सकते हैं.

गणेश चतुर्थी को 21 दूर्वा जरूर चढ़ाएं. इससे गणपति का आशीर्वाद आपको मिलेगा और धन प्राप्ति का योग बनेगा.

दूर्वा

गणेश चतुर्थी पर अथर्वशीर्ष का पाठ करें. यह पाठ मूलतः भगवान गणेश की वैदिक स्तुति है, जिसके कई विशेष लाभ होते हैं.

अथर्वशीर्ष का पाठ

आप गणपति स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं. यह आपके व्यावहारिक जीवन में आने वाले कष्टों और बाधाओं को दूर करता है.

गणपति की विधिवत पूजा करते हुए उनके माथे पर गाय के घी में सिंदूर मिलाकर तिलक लगाएं. इससे धन, वैभव की प्राप्ति हो सकती है.

घी-सिंदूर का तिलक

गणेश चतुर्थी के दिन 'ऊँ गं गणपतये नम:' या 'श्री गणेशाय नम:' इस मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे.

मंत्र