गणेश चतुर्थी आने वाली है. 19 सितंबर को गणपति बप्पा अपने भक्तों के घर पधारेंगे और अगले 10 दिन यानी अनंत चतुर्दशी तक रहेंगे.
गणेश चतुर्थी बप्पा की अनुकंपा का दिन है. ज्योतिषविद कहते हैं कि इस दिन एक विशेष उपाय से घर में धन-दौलत की कमी नहीं रहती है.
मुद्गल पुराण के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर घर की तिजोरी में श्वेतार्क गणेश की प्रतिमा लाकर रखने से कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
श्वेतार्क भगवान गणेश का प्राकृतिक व चमत्कारी स्वरूप है. इसलिए शास्त्रों में श्वेतार्क गणपति की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है.
श्वेतार्क गणपति की पूजा से भौतिक सुख और समृद्धि का संचार बढ़ता है. घर में दरिद्रता और आर्थिक तंगी दूर होती है.
श्वेतार्क को मदार या आक भी कहते हैं. यह पौधा भगवान शिव को अति प्रिय है. कहते हैं कि इसमें गणेशजी का वास होता है.
इस पौधे की जड़ को शुभ मुहूर्त या उत्सवों पर विधिपूर्वक पूजन के बाद घर में रखा जाए तो विशेष लाभ प्राप्त होते हैं.
बता दें कि इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू होगा और इसका समापन 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर होगा.