6 sep 2024
aajtak.in
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व होता है. इस त्योहार को भक्त बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं और बप्पा को घर लेकर आते हैं.
10 दिन के इस महोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन से होती है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर यानी कल मनाया जाएगा और इसका समापन 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो चलिए जानते हैं.
गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन नहीं करने चाहिए.
गणपति की पूजा में तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए. मान्यता है कि तुलसी ने भगवान गणेश के सामने शादी का प्रस्ताव दिया था. भगवान गणेश ने नाराज होकर उन्हें श्राप दिया था.
गणेश चतुर्थी की पूजा में किसी भी व्यक्ति को काले या नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
हर साल गणपति की पूजा में नई मूर्ति का इस्तेमाल करें. पुरानी मूर्ति को विसर्जित कर दें. साथ ही, घर में गणेश जी की दो मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए.
इसके अलावा, गणपति जी को इस दिन टूटे हुए अक्षत नहीं चढ़ाने चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.