गणेश चतुर्थी पर आज गणेश जी की स्थापना में न रखें ये एक चीज, ऐसे करें पूजन

7 sep 2024

aajtak.in

गणेश महोत्सव हर साल गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. 7 सितंबर यानी आज गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी.

गणेश जी को कल स्थापित किया जाएगा तो उनकी पूजा में कुछ और पत्तों को चढ़ाना वर्जित माना जाता है.

साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के साथ पंचदेवों की भी पूजा का विधान है. कहते हैं कि इस दिन पंचदेवों की पूजा बहुत ही शुभ मानी जाती है. 

पंचदेवों में गणपति, मां गौरी, भगवान शंकर, श्रीहरि और सूर्यदेव शामिल हैं. इन्हीं को पंचदेवों के नाम से जाना जाता है. 

आखिर कौन हैं पंचदेव

पंचदेवों की पूजा से सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृ्द्धि का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही सभी दुखों का नाश भी होता है.

अब जानते हैं कि आखिर कौन से फूल या पत्ते गणेश जी के पूजन में वर्जित माने जाते हैं.

भगवान गणेश को तुलसी छोड़कर सभी पत्ते या फूल चढ़ाएं जाते हैं. इसके अलावा, गणेश जी को बेलपत्र भी चढ़ाया जाता है.

वहीं, गणेश जी का सबसे ज्यादा प्रिय दुर्वा माना जाता है और गणपति को सफेद और हरे रंग की दुर्वा तो जरूर चढ़ानी चाहिए.