4 Sep 2024
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी को गणेश महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर से शुरू होगा और 17 सितंबर को समाप्त होगा.
इस बार गणेश चतुर्थी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि 100 साल बाद इस दिन काफी सारे शुभ संयोग बनने जा रहे हैं.
दरअसल, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग का संयोग बनने जा रहा है. वहीं, इस बार भगवान गणेश की पूजा स्वाति और चित्रा नक्षत्र में होगी.
तो चलिए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है.
गणेश चतुर्थी वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. व्यापारियों को लाभ होगा. श्रीगणेश की कृपा से किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे, जिसमें तरक्की प्राप्त होगी.
लंबोदर की कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाएंगे. साथ ही जीवन में खुशियों का संचार होगा.
गणेश चतुर्थी से कर्क वालों को किस्मत का साथ प्राप्त होगा. अपार धन की प्राप्ति होगी. व्यापार बहुत ही अच्छा चलेगा. समाज में मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.
गणेश चतुर्थी से कन्या वालों के आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र की सभी समस्याएं समाप्त होंगी. साथ ही निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.