गणेश जी को पसंद हैं ये 10 भोग

By: Pooja Saha 6th September 2021

गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलने वाला प्रसिद्ध हिंदू पर्व है. 

भक्त अपने प्रिय बप्पा को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन भोग तैयार करते हैं.

आइए जानते हैं ऐसे कुछ लोकप्रिय भोग जो गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को अर्पित किए जाते हैं...

मोदक गणेश जी का सबसे प्रिय भोग है. इसे कई तरीके से बनाया जाता है.

महाराष्ट्रीयन इस शुभ अवसर पर पूरन पोली भी बनाते हैं.

गणपति को प्रसाद में बूंदी के लड्डू भी चढ़ाए जाते हैं.

सातोरी एक महाराष्ट्रीयन मीठी रोटी है जिसे गणेशोत्सव में बनाया जाता है.

इस गणेश चतुर्थी अपने प्रिय गणेश जी को श्रीखंड का भी भोग लगाएं.

साउथ में गणेश जी के भोग में रवा पोंगल बनाया जाता है.

शीरे का प्रसाद भी गणेश जी को बेहद प्रिय है.

दक्षिण भारत में कोकोनट राइस गणेश जी को चढ़ाए जाने वाला आम प्रसाद है.

साउथ में गणेश चतुर्थी के पवित्र अवसर पर भक्त भोग के रूप में अपने भगवान को स्वादिष्ट वड़ा भी चढ़ाते हैं.

खीर के बिना कोई भी भोग पूरा नहीं होता है. गणेश जी के भोग में इसे भी शामिल किया जाता है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...