घर में ना रखें गणपति की ऐसी मूर्ति

7 September, 2021 By Shweta Srivastava

वास्तु के अनुसार घर में गणपति की मूर्ति स्थापित करने से पहले कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. 

भगवान गणेश को कभी भी घर के दक्षिण में नहीं रखना चाहिए. 

गणेश जी को घर के उत्तर पूर्वी कोने में स्थापित करना सबसे शुभ होता है. 

मूर्ति रखते समय ध्यान दें कि भगवान के दोनों पैर जमीन को स्पर्श कर रहे हों. इससे सफलता आपके कदम चूमेगी. 

ऑफिस या काम करने की जगह पर भगवान गणेश की बैठी मुद्रा में मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.

बैठे हुए गणेश जी की मूर्ति घर में लगानी चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

पूजा घर में गणेश जी की केवल एक ही मूर्ति रखनी चाहिए. 

अपने घर में हमेशा वही गणेश लाएं जिनकी सूंढ़ बायीं तरफ झुकी हुई हो. 

सीढ़ियों के पास या इसके नीचे भी गणपति को ना रखें क्योंकि वो लोगों के आने-जाने की जगह होती है.

गणपति की वही मूर्ति घर लाएं जिनमें मोदक और चूहा हो वरना गणेश जी की मूर्ति अधूरी रहेगी. 

गणपति की मूर्ति कभी भी घर के उस कोने में ना रहे, जिस तरफ सोते समय आपके पैर रहते हों. 

धर्म की खबरें पढ़ें यहां...