गंगा दशहरा: घर में रखा है गंगाजल तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

By Aajtak.in

हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था.

इस साल गंगा दशहरा 30 मई को है. कहते हैं कि जिस घर में गंगा का पवित्र जल रखा जाता है, वहां 5 गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए.

1. आपने कई घरों में लोगों को प्लास्टिक की बोतलों या डिब्बों में गंगाजल भरकर रखते हुए देखा होगा. ऐसा करना बिल्कुल गलत है.

प्लास्टिक अशुद्ध होता है. इसलिए पवित्र गंगाजल को इसमें नहीं रखना चाहिए. गंगाजल को तांबा, पीतल, मिट्टी या चांदी के पात्र में रख सकते हैं.

2. गंगाजल हमेशा ईशान कोण यानी घर की उत्तर पूर्व दिशा के मध्य स्थान पर रखना चाहिए. इसे किचन-बाथरूम के आस-पास बिल्कुल न रखें.

3. गंगाजल को जूठे या गंदे हाथों से स्पर्श बिल्कुल न करें. गंगाजल को छूने से पहले अच्छी तरह से हाथों को धो लेना चाहिए.

4. अगर घर में गंगाजल रखा है तो सात्विकता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. घर में गंदगी बिल्कुल न रखें. घर में सामान बिखरा न रहे.

5. जिस घर में गंगाजल होता है, वहां भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. मांस-मदिरा के सेवन से भी बचना चाहिए.