16 या 17 जून, कब है गंगा दशहरा? यहां से दूर कर लें तिथि का कंफ्यूजन

इस बार गंगा दशहरा 16 जून, रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन मां गंगा की उपासना की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है.

हिंदू धर्म में गंगा दशहरा को महत्वपूर्ण माना जाचा है. कहते हैं कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था.

साथ ही ऐसी भी मान्यता है कि इस शुभ तिथि पर गंगा नदी में डुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. 

गंगा दशहरा की दशमी तिथि इस बार 16 जून को रात 2:32 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 17 जून को सुबह 4:43 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, गंगा दशहरा 16 जून को ही मनाया जाएगा.

गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त

इस दिन हस्त नक्षत्र का भी बेहद खास महत्व है. हस्त नक्षत्र 15 जून को सुबह 8:14 मिनट से शुरू होगा और समापन 16 जून को सुबह 11:13 मिनट पर होगा. इस दिन स्नान का समय सुबह 7:08 मिनट से लेकर सुबह 10:37 मिनट तक रहेगा.

गंगा दशहरा पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है जिनमें गंगा स्नान किया जा सकता है.

गंगा दशहरा शुभ योग

गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने का विधान है. यदि आप गंगा के तट पर नहीं में असमर्थ हैं तो आस-पास के तालाब या नदी में भी मां गंगा का नाम लेकर डुबकी लगाई जा सकती है.

गंगा दशहरा पूजन विधि

डुबकी लगाते समय ‘ऊं नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का उच्चारण जरूर करें. आप चाहें तो घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.