कल है गंगा दशहरा, भूलकर न करें ये गलतियां, मां गंगा हो जाएंगी नाराज

गंगा दशहरा इस बार 16 जून यानी कल मनाया जाएगा. इस दिन माता गंगा की उपासना की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, गंगा दशहरा के दिन धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था. इसलिए, इनकी पूजा की जाती है. 

गंगा दशहरा के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उनके बारे में. 

गंगा स्नान करते समय शरीर की गंदगी गंगा में भूल से भी नहीं डालनी चाहिए और ना गंदे कपड़े गंगा में डालने चाहिए. इससे गंगा नदी अशुद्ध हो जाती है. 

गंगा दशहरा के दिन का विशेष महत्व होता है. इसलिए, इस दिन दान करना चाहिए. 

गंगा स्नान के बाद शरीर को कभी पोंछना नहीं चाहिए और ना इस दिन मांस मदिरा का सेवन करना चाहिए.

इस दिन गंगा में डुबकी लगाकर ऊं नमो गंगायै विश्वपिण्यै नारायण्यै नोम नम: मंत्र का जाप करते हुए स्नान करें. इससे आपके पापों का प्रायश्चित हो जाता है.