हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा. इस दिन दान-स्नान का विशेष महत्व बताया गया है.
Credit: Getty Images
सनातन धर्म में गंगा के पवित्र जल को बहुत पूजनीय माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगाजल घर में रखते समय हमें कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
Credit: Getty Images
1. आपने देखा होगा कि कुछ लोग घर में प्लास्टिक को बोतल में गंगाजल भरकर रखते हैं. प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल कभी नहीं रखना चाहिए.
दरअसल, प्लास्टिक एक अशुद्ध धातु है. गंगाजल को हमेशा तांबा, पीतल, मिट्टी या चांदी के पात्र में रखना ही उत्तम होता है.
2. घर में गंगाजल को यूं ही कहीं भी उठाकर न रखें. इसे हमेशा ईशान कोण यानी घर की उत्तर-पूर्व दिशा के मध्य स्थान पर ही रखना चाहिए.
गंगाजल को रसोई, बाथरूम, स्टोर रूम या गंदगी में बिल्कुल न रखें. जिस जगह गंगाजल रखते हैं, वहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
Credit: Getty Images
3. गंगाजल को जूठे या गंदे हाथों से स्पर्श बिल्कुल न करें. गंगाजल को हाथ में लेने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं और मन में स्वच्छ विचार रखें.
Credit: Getty Images
4. यदि आपके घर में गंगाजल रखा है तो सात्विकता और साफ-सफाई का ख्याल रखें. वरना घर में गंगाजल रखने का कोई महत्व नहीं है.
Credit: Getty Images
5. जिस घर में गंगाजल रखा जाता है, वहां तामसिक भोजन, मांस-मछली या मदिरापान का सेवन भी वर्जित है. ये गलतियां बिल्कुल न करें.