इस साल गंगा दशहरा का त्योहार 16 जून को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, गंगा दशहरा पर करीब 100 साल बाद एकसाथ चार शुभ संयोग बन रहे हैं.
इस बार गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और रवि योग रहने वाला है. यह शुभ संयोग तीन भाग्यशाली राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
मेष- मां गंगा की कृपा से आपके घर में धनधान्य की वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर-कारोबार में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं.
धन की आवक बढ़ने से आर्थिक मोर्चे पर प्रबल होंगे. नौकरी करने वालों के लिए समय अच्छा है. इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन भी मिल सकता है.
मिथुन- आपके घर में सुख-संपन्नता का संचार होगा. बच्चों की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. रोग-बीमारियां आपके घर से कोसों दूर रहेंगी.
साथ ही, आप व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाएंगे. धन लाभ होगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी. आपका बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा. वाणी में मधुरता आएगी.
कुंभ- मां गंगा की अनुकंपा से आपको पद, प्रतिष्ठा और पैसा मिलेगा. व्यापार में लाभ कमाएंगे. कारोबार का विस्तार होगा. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.
परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. सेहत बेहतर होगी. पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा. दोस्तों-रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा.