इस बार गंगा दशहरा 16 जून यानी आज मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है.
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की उपासना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है.
साथ ही गंगा दशहरा के दिन दान और पुण्य का कार्य भी किया जाता है, जिसको करने से जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.
इस बार गंगा दशहरा 100 साल बाद ये शुभ संयोग बन रहा है जिसमें हस्त नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग शामिल है.
ज्योतिषियों की मानें तो गंगा दशहरा की रात कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए.
आर्थिक तरक्की के लिए गंगा दशहरा की रात गंगाजल को चांदी के पात्र में डालें और फिर उसे घर की उत्तर पूर्व दिशा में रख दें. ऐसा करने से सभी धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
गंगा दशहरा पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसा करने से पितृ दोष भी समाप्त होता है.
इसके अलावा गंगा दशहरा की रात मां गंगा के नाम का एक दीपक जलाएं और फिर गंगा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें.
साथ ही गंगा दशहरा के दिन 108 बार '' ऊं नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नम: '' मंत्र का जाप करें. हर कार्य में तरक्की प्राप्त होगी.