शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है.
इस बार गंगा दशहरा 16 जून, रविवार को मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था.
कहते हैं कि गंगा दशहरा के दिन माता तुलसी की भी पूजा की जाती है. बेहद शुभ होता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, गंगा दशहरा के दिन तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
गंगा दशहरा के दिन तुलसी माता को गंगा जल जरूर चढ़ाएं और उसके बाद घी का दीपक जलाएं और माता तुलसी के मंत्रों का उच्चारण करें.
इसके अलावा, पीतल के लोटे में 4 या 5 तुलसी की पत्तियां डालें और गंगा जल डालें. फिर उसके बाद घर के प्रवेश द्वार पर छिड़क दें. घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी.
गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की भी उपासना की जाती है इसलिए इस दिन शिव जी के रुद्राभिषेक करने के लिए दूध में तुलसी का प्रयोग अवश्य करें. जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा.
इसके अलावा, इस दिन तुलसी की पत्तियां गंगा जल से शुद्ध करके और लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. धन का लाभ होगा.