गंगा दशहरा पर होने जा रहा है शुक्र का गोचर, इन राशियों को मिलेगा फायदा

By: Aajtak.in

इस बार गंगा दशहरा 30 मई को मनाई जाएगी. गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाएगी. 

इस बार गंगा दशहरा पर रवि और सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. साथ ही इस दिन शुक्र का गोचर कर्क राशि में होने जा रहा है.

गंगा दशहरा के दिन माता गंगा की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन गंगा स्नान कर लिया जाए तो सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. 

आइए जानते हैं कि गंगा दशहरा पर होने जा रहे शुक्र के गोचर से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

गंगा दशहरा पर शुक्र का गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. हर काम में उन्नति प्राप्त होगी. जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें. कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी.

मेष

कर्क राशि वालों के लिए गंगा दशहरा पर होने वाला ये गोचर फलदायी रहने वाला है. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध मधुर बनेंगे. अच्छे धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. 

कर्क

इस गोचर से वृश्चिक राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. निवेश से फायदा होगा. छात्रों के लिए ये समय अच्छा रहेगा. 

वृश्चिक

कलात्मक क्षेत्रों से लाभ होगा. पुराना धन आने की संभावना बन रही है. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. 

पार्टनर से सभी मदभेद समाप्त होंगे. शेयर मार्केट में निवेश से लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में बदलाव की संभावना बन रही है. जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मकता में सुधार देखेंगे.

मीन