इस साल गंगा सप्तमी 27 अप्रैल को मनाई जाएगी. कहते हैं कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मां गंगा का अवतरण हुआ था.
इस दिन गंगा स्नान, तप ध्यान और दान-पुण्य से मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन गंगा सप्तमी के दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए.
1. गंगा स्नान के समय हमेशा हमेशा नदी की धारा या सूर्य की ओर मुख करके स्नान करें. उल्टी दिशा में जल चढ़ाने से लाभ नहीं मिलेगा.
2. गंगा में लोग मनचाहे तरीके से डुबकियां लगाते हैं. जबकि शास्त्रों के अनुसार, पवित्र नदी में 3, 5, 7 या 12 डुबकियां लगाना शुभ होता है.
3. गंगा के पानी से स्नान करते समय मन में छल, कपट न रखें. श्रद्धा और विश्वास के साथ मां गंगा को प्रणाम करें. धर्म विरुद्ध कोई काम न करें.
4. गंगा स्नान करते वक्त पाप धोने से ज्यादा मन का मैल धोने में विश्वास रखें. ईश्वर के प्रति आस्था रखें और समर्पित भाव से लोगों की सेवा करें.
5. अक्सर लोग गंगा स्नान के बाद गंगा लहरी और गंगा स्त्रोत का पाठ करना भूल जाते हैं. इससे आपको मां भागीरथी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा.
6. अगर गंगा सप्तमी पर पवित्र गंगाजल को घर लेकर आ रहे हैं तो उसे हमेशा ईशान कोण में ही रखें. इसे जूठे हाथों से स्पर्श बिल्कुल न करें.