हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार गंगा सप्तमी 14 मई यानी कल मनाई जाएगी. इस दिन गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई जाती है.
इस दिन गंगा स्नान, तप ध्यान और दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, गंगा सप्तमी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.
गंगा स्नान के समय हमेशा नदी की धारा या सूर्य की तरफ मुख करके ही स्नान करना चाहिए.
गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में अस्थियां प्रवाहित नहीं करनी चाहिए और ना पुराने कपड़े नदी में डालने चाहिए.
इस दिन गंगा के पानी में स्नान करते समय मन में कोई छल कपट न रखें और सच्ची आस्था के साथ ही स्नान करें.
गंगा स्नान करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और इस दिन गंगा नदी में अशुद्ध वस्तुएं फेंकने से बचना चाहिए.
गंगा स्नान करते समय गंगा स्त्रोत और गंगा लहरी का पाठ करना ना भूलें.