6 महीने तक करें गरुड़ पुराण में वर्णित इस मंत्र का जाप, हमेशा रहेंगे मालामाल

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो गरुड़ पुराण में गरीबी दूर करने का उपाय दिया गया है.

गरुड़ पुराण में एक ऐसा मंत्र वर्णित है, जिसका 6 महीने तक जाप करना फायदेमंद होता है.

गरुड़ पुराण में वर्णित गरीबी को दूर करने वाला मंत्र कुछ इस प्रकार है, '' ॐ जूं स:".

ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप कुछ ही समय में गरीबी को दूर कर देता है.

इस जाप का निरतंर जाप इंसान को धनवान बना देता है. परिवार में खुशहाली आती है.

मान्यता है कि छह माह तक इस जाप का पाठ जीवन की हर बाधा दूर कर देता है.

वहीं गरुड़ पुराण में संजीवनी मंत्र 'यक्षि ओम उं स्वाहा' का भी उल्लेख किया गया है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, इस मंत्र को सिद्ध करने से आदमी का जीवन खुशियों से भर जाता है.

कहा जाता है कि इस चमत्कारी मंत्र का इस्तेमाल सिर्फ जगत कल्याण के लिए करना चाहिए.