घर की बरकत उड़ा देती है कर्ज न लौटाने की आदत, रूठ जाती हैं धन की देवी

गरुड़ पुराण में इंसान की एक ऐसी आदत का जिक्र किया गया है, जिसके चलते मां लक्ष्मी उससे रूठ जाती हैं. 

इंसान की इसी आदत की वजह से उसके घर की सारी बरकत उड़कर बाहर चली जाती है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी से जरूरत में उधार लेकर वापस न लौटाने वाली ये आदत ठीक नहीं होती है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर किसी से पैसा उधार लिया तो समय से उसका पूरा पैसा वापस करना चाहिए.

अगर आप उधार लेकर फिर उसे नहीं वापस लौटा रहे हैं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. घर की बरकत खत्म हो जाती है.

वहीं अगर घर में धन-दौलत की प्राप्ति चाहते हैं तो खाने से पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसा करने से ना सिर्फ देवता प्रसन्न होते हैं, बल्कि उनकी कृपा से जीवन सुखी रहता है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, सुखी रहने के लिए नियमित रूप से देवताओं की पूजा और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को कभी अपनी दौलत का अहंकार नहीं करना चाहिए. इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.