कर्ज वापस न लौटाने वालों का क्या होता है? गरुड़ पुराण में बताई ये सजा

इंसान कई बार छोटी-छोटी जरूरतों के लिए लोन लेता है लेकिन वापस नहीं लौटाता. 

पैसा लेकर नहीं लौटाने वाले लोगों का गरुड़ पुराण में जिक्र किया गया है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, जीवन में ऐसा काम करने वाले लोग मौत के बाद नर्क की ओर जाते हैं. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, कर्ज लेकर वापस न करने वालों को नर्क की नदी वैतरणी से होकर जाना पड़ता है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, वैतरणी में काफी खतरनाक जीव रहते हैं तो ऐसे पापियों को सताते हैं. 

photo- Geeta press Gorakhpur

इसलिए ऐसा पाप करने वाली आत्मा को नर्क जाते हुए काफी ज्यादा कष्ट झेलने पड़ते हैं. 

इसके अलावा जो विश्वासघात करते हैं, या गुप्त रूप से पाप करते हैं, उन्हें भी वैतरणी से गुजरना पड़ता है.

किसी का दुख देखकर खुश होने वाला, किसी खुश को दुख देने वाला व्यक्ति भी नर्क का भोगी होता है.

किसी के गुणों की प्रशंसा ने करने वाले या गुणवानों से चिढ़ रखने वालों को भी नर्क जाना पड़ता है.