गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी गलत आदतों का वर्णन किया गया जिनकी वजह से लोग नर्क में जाते हैं.
गरुड़ पुराण में कंजूस व्यक्ति को भी सही नहीं माना गया है. कंजूसी की आदत को ठीक नहीं बताया गया है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग कंजूस होते हैं, वह मृत्यु के बाद हमेशा नर्क ही भोगते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, कंजूस व्यक्ति जब जीवित होता है, तब भी वह हमेशा परेशान ही रहता है.
इसी वजह से शास्त्रों में कहा जाता है कि इंसान को कभी कंजूस नहीं होना चाहिए.
मान्यता है कि जो लोग कंजूस होते हैं, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी भी हमेशा नाराज रहती हैं.
अगर किसी से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, उस इंसान के खराब दिन शुरू हो जाते हैं. उसका जीवन तंगहाल रहता है.
वहीं गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग ईश्वर को नहीं मानते हैं यानी नास्तिक होते हैं, वह भी नर्क में जाते हैं.
गरुड़ पुराण के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति समाजिक मर्यादाओं का उल्लघंन करते हैं, वह भी नर्क भोगते हैं.