गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को हमेशा धर्म का पालन करते हुए ही धन कमाना चाहिए.
कोई अनैतिक कार्य करके, झूठ बोलकर या चोरी व धोखा देकर धन कमाना ठीक नहीं है.
इसके साथ ही धन का इस्तेमाल भी धर्म का पालन करते हुए ही इंसान को हमेशा करना चाहिए.
गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को जुआ या नशे जैसी चीजों पर कभी भी धन बर्बाद नहीं करना चाहिए.
गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को धन अपने परिवार के सुख के लिए कमाना चाहिए.
अगर परिवार आपके धन कमाने के बाद भी परेशान है तो ऐसा पैसा किसी काम नहीं होता है.
अपने कमाए पैसे को हमेशा परिवार में भोजन, शिक्षा या जरूरत पड़ने वाले स्वास्थ्य पर खर्च करना चाहिए.
गरुड़ पुराण के अनुसार, दान देना काफी शुभ होता है. दान देने से इंसान की दौलत में बढ़ोतरी होती है.
वहीं जो आदमी दान नहीं करता है, वह कितना भी धनवान हो, उसे गरीब होने में ज्यादा समय नहीं लगता है.