नर्क में ऐसी सजा भोगते हैं बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने वाले, हमेशा रहते हैं परेशान

शास्त्रों में कहा गया है कि अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए.

बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करने वाला इंसान हमेशा उनसे खास आशीर्वाद पाता है और जीवन में खूब तरक्की करता है.

जबकि जो इंसान बड़े-बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं, वह हमेशा परेशान रहते हैं. गरुड़ पुराण की मानें तो ऐसे लोग नर्क में जाते हैं. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, बड़े-बुजुर्गों का अपमान करना बड़ा पाप होता है. ऐसा करने वाला कड़ा सजा भोगता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग बड़े-बुजुर्गों का अपमान करते हैं उन्हें नर्क की आग में डुबो दिया जाता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसे पापी लोगों को उस समय तक आग में डुबोकर रखते हैं जब तक उनकी खाल नहीं निकल जाती है.

इतना ही नहीं, जीवित रहते हुए भी इन लोगों का जीवन नर्क से कम नहीं होता है. ऐसे लोग संकटों से घिरे रहते हैं.

वहीं जो लोग बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करते हैं उनका जीवन हमेशा खुशहाल रहता है. देवी-देवता ऐसे लोगों से प्रसन्न होते हैं.

इसलिए अगर आपके घर में भी बड़े-बुजुर्ग हैं या कहीं बाहर भी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं तो उनका हमेशा आदर सत्कार करें.