27 Aug 2024
By- Aajtak.in
इंसान की कुछ ऐसी आदतों के बारे में गरुड़ पुराण में बताया गया है जिनकी वजह से वह हमेशा पैसों के लिए तंगहाल रहता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिन लोगों में यह आदतें होती हैं उन्हें किसी न किसी वजह से परेशानियां घेरे ही रखती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को कभी गंदा नहीं रहना चाहिए, मैले कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को कभी व्यर्थ में दूसरे लोगों में कमियां नहीं निकालनी चाहिए. ऐसे लोगों के जीवन में दरिद्रता बनी रहती है.
दूसरे लोगों में कमियां निकालने वाला आदमी कभी खुद से भी संतुष्ट नहीं रह पाता है. उसकी जेब में कभी धन नहीं रहता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को सुबह बिना वजह देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करना ठीक नहीं माना गया है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, देर तक सोने वाला व्यक्ति आलसी होता है और किसी भी चीज में कभी सफल नहीं हो पाता है.
आदमी को कभी अपने धन पर घमंड भी नहीं करना चाहिए. धन का घमंड करने वालों के घर मां लक्ष्मी ज्यादा समय तक नहीं रहती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, मेहनत करने से बचने वाला भी कभी सफल नहीं हो पाता है. ऐसा आदमी हमेशा आर्थिक परेशानियों से जुझते हैं.