गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बुरी आदतों का वर्णन किया गया है, जिसकी वजह से घर में दरिद्रता प्रवेश कर जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, मनुष्य अपनी कुछ गलतियों की वजह से हमेशा आर्थिक नजरिए से परेशान रहता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान को हमेशा समय से जागना और समय से ही सो भी जाना चाहिए.
जिस घर में लोग समय न उठते हों और ना सो पाते हों, वहां कंगाली अपना डेरा जमा लेती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, घर में कभी भी तनाव का माहौल नहीं रहना चाहिए. ऐसा माहौल सुख-चैन छीनता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस घर में तनाव का माहौल रहता है, वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, घर में साफ-सफाई भी रखनी चाहिए. कूड़ा हमेशा घर से बाहर रहना चाहिए.
जो घर हमेशा साफ-सुथरा और सु व्यवस्थित रहता है, वहां हमेशा धन की देवी का वास होता है.
अगर धन की देवी मां लक्ष्मी किसी से प्रसन्न हो जाएं तो आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं. दरिद्रता घर में प्रवेश नहीं कर पाती है.