अमीर को फकीर बना देती हैं गरुड़ पुराण में वर्णित ये 5 आदतें

गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों का वर्णन किया है, जो अमीर इंसान को भी सड़क पर ले आती है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, यह आदतें इंसान को तंगहाल तो रखती ही हैं, साथ ही वह चिंताओं से घिरा रहता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, दान नहीं देने वाला परेशान रहता है. दान नहीं देने से आर्थिक नुकसान होता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, दान न करने वाले लोग कितना भी पैसा कमा लें, हमेशा पैसों की कमी रहती है.

गरुड़ पुराण के मुताबिक, इंसान को कभी कंजूस नहीं होना चाहिए.  अगर अमीर इंसान कंजूस हो तो वह निर्धन समान है.

गरुड़  पुराण के अनुसार, जो इंसान पैसों का घमंड करता है, धन उसके पास ज्यादा समय तक नहीं टिकता है.

मान्यता है कि ऐसे इंसान से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. वह हमेशा किसी न किसी संकट से घिरा रहता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो इंसान धन के लालच में किसी दूसरे को धोखा देता है, वह भी हमेशा तंगहाल रहता है.

मान्यता है कि इंसान को नियमित रूप से तुलसी पूजा करनी चाहिए. जहां तुलसी पूजा नहीं होती है, वहां मां लक्ष्मी ज्यादा समय नहीं ठहरती हैं.