गरुड़ पुराण: अमीरों को भी सड़क पर ला देती हैं ये 5 आदतें, बर्बाद हो जाता है आदमी

गरुड़ पुराण को सनातन धर्म के 18 बड़े पुराणों में से एक माना गया है. 

गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों का वर्णन किया गया है, जिनकी वजह से इंसान हमेशा गरीब रह जाता है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर कोई गंदे कपड़े पहनता है तो मां लक्ष्मी उससे नाराज रहती हैं. 

मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है. वे सिर्फ ऐसे घरों में रहती हैं, जहां स्वच्छता का ध्यान रखा जाता हो.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो इंसान दूसरों में कमियां निकालता है, उनके जीवन में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति ज्यादा देर तक सोता है, वह आलसी कहा जाता है. 

गरुड़ पुराण के मुताबिक, ऐसा कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है. इनके जीवन में हमेशा परेशानियां रहती हैं.

गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को धन का घमंड होता है, उसके घर में मां लक्ष्मी ज्यादा समय तक वास नहीं करती हैं.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति मेहनत करने से बचता है, वह हमेशा गरीब और तंगहाल ही रह जाता है.