गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातें कही गई हैं, जिन्हें मानने वाला हमेशा धनवान रहता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो भी इंसान इन बातों को मान लेता है, उसे आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, लोगों को अपने कुलदेवता या देवी की पूजा जरूर करनी चाहिए.
पुराण के अनुसार, कुलदेवता के प्रसन्न होने से सात पीढ़ियां तक खुशहाल रहती हैं. इसलिए इनका पूजन जरूर करें.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस घर में भोजन को बिना चखे पहले भगवान को भोग लगाया जाता हो, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
अगर मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं, उसके बाद ही खुद के लिए परोसें.
ऐसा करने से आपके घर का अन्न भंडार हमेशा भरा रहेगा. आपको पैसों की तंगी कभी नहीं होगी.
वहीं गरुड़ पुराण में दान करना भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
जो लोग नियमित रूप से सामर्थ्य के अनुसार दान करते हैं, उनकी सात पीढ़ियों का कल्याण हो जाता है.