गरुड़ पुराण: माता-पिता की इज्जत न करने वालों को नर्क में मिलती है ये सजा

आजकल मां-बाप या गुरु का सम्मान न करना एक आम बात हो गई है. 

हालांकि, गरुड़ पुराण में माता-पिता का सम्मान न करने वालों के लिए कठोर सजा बताई गई है. 

Photo- Geeta press

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते हैं, उसे नर्क की नदी वैतरणी में डाल दिया जाएगा.

Photo- Geeta press

वैतरणी में पानी की जगह खून होता है, जो लावे की तरह उबलता रहता है. 

ऐसे में मां-बाप की इज्जत नहीं करने वालों को इसी वैतरणी के दुख भोगते हुए नर्क तक ले जाया जाता है. 

Photo- Getty images

माता-पिता के साथ-साथ जो गुरु का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें भी इसी तरह का कष्ट भोगना पड़ता है. 

Photo- Getty images

माता-पिता और गुरु को इंसान के जीवन में सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है, इसलिए इनका सम्मान न करने की कठोर सजा है. 

वहीं जो पुरुष किसी भी द्वेष की वजह से गुणवती पत्नी को छोड़ देता है, उसे भी वैतरणी में डाल दिया जाता है. 

Photo- Getty images

जो लोग किसी सच्चे और साफ दिल के इंसान पर गलत आरोप लगाते हैं, उन्हें भी वैतरणी से गुजरना पड़ता है.