गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों का वर्णन किया गया है जो इंसान को आर्थिक परेशान रखती हैं. घर में पैसा नहीं टिकता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, रसोई में कभी भी रात में जूठे बर्तन नहीं छोड़कर सोना चाहिए, ऐसा करना अच्छा नहीं कहा गया है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं. घर में पैसा टिकना बंद हो सकता है.
मां लक्ष्मी की नाराजगी का नुकसान काफी उठाना पड़ सकता है. इस गलती का असर घर की आय पर भी पड़ सकता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, हर एक इंसान में सुबह सूर्योदय से पहले उठने की आदत होनी चाहिए.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग देर तक सोए रहते हैं उनसे मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं. उनके घर में दरिद्रता आने लगती है.
वहीं गरुड़ पुराण में कहा गया है कि इंसान का साफ-सुथरा रहना भी बेहद जरूरी है. ऐसा करने मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.
कई शास्त्रों में इस बात का वर्णन है कि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी पसंद है, वह सिर्फ साफ स्थानों पर ही वास करती हैं.
इसलिए इंसान को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खुद की और घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए.