गरुड़ पुराण में तीन ऐसे कार्यों का वर्णन किया गया है, जो इंसान को सीधा नर्क ले जाते हैं.
इन कार्यों में पहला है विश्वासघात करना यानी किसी को धोखा देना. यह घोर पाप होता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी के साथ विश्वासघात करने वाला मौत के बाद नर्क जाता है.
अगर आप अपने स्वार्थ और संतुष्टि के लिए जीव हत्या करते हैं तो तुरंत छोड़ दीजिए.
हिंदू धर्म में जीव हत्या को बहुत बड़ा पाप कहा गया है. ऐसा करने वाले कभी जीवन में सुखी नहीं रहते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो भी इंसान जीव हत्या के पापी हैं, वे मरने के बाद नर्क का दंड भोगते हैं.
किसी भी इंसान से गलती हो जाना आम बात है, लेकिन वह गलती कभी भी जानबूझकर नहीं करनी चाहिए.
गरुड़ पुराण में जानबूझकर गलत काम करने वाले लोगों को महापाप की श्रेणी में रखा गया है.
इन लोगों की जानबूझकर की गलतियां ज्यादा गंभीर हैं तो नर्क का दंड भी भोगना पड़ सकता है.