17 Mar 2025
By- Aajtak.in
आजकल झूठ बोलना एक आम बात है. कई लोग तो अधिकतर चीजों में दूसरों से सिर्फ झूठ ही बोलते हैं.
कई बार इनका झूठ बोलना आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर देता है. ऐसे लोगों की पहचान जरूरी है.
गरुड़ पुराण में झूठ बोलने वालों कुछ निशानियां बताई हैं, जिनसे आसानी से उनकी पहचान हो जाती है.
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि अगर आदमी कभी झूठ बोलता है तो वह उस समय अनावश्यक प्रतिक्रिया देता है.
सामान्य परिस्थिति में वह इंसान जबकि कभी ऐसी अनावश्यक प्रतिक्रियाएं नहीं देता है. आप आसानी से पहचान सकते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह हमेशा अपनी बात को सच साबित करने की कोशिश करता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी भी आदमी की बॉडी लैंग्वेज के जरिए भी उसके झूठ बोलने का पता लगाया जा सकता है.
कंधे झुकाकर या ज्यादा ही आराम की मुद्रा में होकर कोई आपको कुछ बताता है तो हो सकता है कि वह झूठ बोल रहा हो.
आंखों से झूठ की पहचान हो जाती है. बातचीत के दौरान आंखों को सामान्य से अलग तरीके से चलाना भी संकेत होता है.