23 Aug 2024
By- Aajtak.in
आज के समय में लोगों के लिए झूठ बोलना कोई बड़ी बात नहीं है. कुछ लोग तो दिन भर में सच से ज्यादा झूठ ही बोलना पसंद करते हैं.
गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी निशानियों के बारे में बताया गया है जिनके जरिए झूठ बोलने वाले आदमी की आसानी से पहचान की जा सकती है.
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जिस समय कोई आदमी झूठ बोलता है तो वह उस समय गैर जरूरी प्रतिक्रिया देता है.
जबकि अगर परिस्थिति सामान्य होती है तो वह इंसान कभी भी ऐसी गैर जरूरी प्रतिक्रियाएं नहीं देता है.
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि जो इंसान झूठा होता है वह हमेशा अपनी बात को सत्य साबित करने का प्रयास करता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, मनुष्य के शरीर से जुड़े हाव-भाव देखकर भी उसके झूठ और सच बोलने का पता लग जाता है.
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि कंधे झुकाकर बात करना या ज्यादा ही आराम की मुद्रा में बात करना भी झूठ बोलने का संकेत हो सकता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, झूठ बोलने वाले लोगों की पहचान आंखों के जरिए भी आसानी के साथ की जा सकती है.
किसी वार्ता के दौरान कोई व्यक्ति आंखों को सामान्य से अलग तरीके से इधर-उधर कर रहा है तो यह झूठ बोलने का संकेत होता है.