आचार्य गोपाल दास ने बताया, ये 3 आदतें इंसान को कर देती हैं सफलता से दूर

पर्सनल लाइफ हो, करियर हो या कारोबार हो, हर एक इंसान जीवन में तरक्की करना चाहता है. जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है.

आचार्य गौर गोपाल दास कहते हैं, 'लेकिन तीन चीजें हैं जो सफलता की जानी दुश्मन हैं. इन चीजों को अपने दिल दिमाग से बाहर कर देना चाहिए.'

आचार्य कहते हैं, 'इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है 'लोग क्या कहेंगे'. लोग हमारे बारें में क्या सोचते हैं. ये भी अगर हम सोचने लगें तो फिर वो लोग क्या सोचेंगे.'

इसलिए कहते हैं सबसे बड़ा रोग- 'क्या कहेंगे लोग'. दूसरे लोगों से सलाह-मशविरा जरूर करें. लेकिन इस दौरान अपनी राय ना भूलें.

गोपाल दास कहते हैं कि इंसान का दूसरा सबसे बड़ा दुश्मन है कि अपनी किस्मत को कोसना. यह कहना कि मेरी किस्मत खराब है.

कई बार वक्त खराब चल रहा होता है. लेकिन बुरे वक्त का भी एक दिन बुरा वक्त आता है. इसलिए किस्मत बदलने का इंतजार नहीं कीजिए.

किस्मत के भरोसे इंतजार करने की बजाय मेहनत करते रहें. मेहनत एक इनवेस्टमेंट की तरह है. जब भी वक्त बदलेगा, आप सफल होंगे. 

इंसान का आखिरी और तीसरा सबसे बड़ा दुश्मन है लोग सोचते हैं जिंदगी परफेक्ट बन सकती है. हमें इस वहम को निकाल देना चाहिए.

सब चाहते हैं कि एक आदर्श और परफेक्ट लाइफ हो, जहां सब सही हो, सब खुश हो. लेकिन यह संभव नहीं है. सभी ख्वाहिशें अपने मन के हिसाब से पूरी नहीं होती हैं.