9 July 2024
अरुणेश कुमार शर्मा
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं. गौतम गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.
मैदान पर रनों का अंबार खड़ा करने वाले गंभीर ने 2007 के टी-20 विश्वकप और 2011 के एकदिवसीय विश्वकप की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा की मानें तो गौतम गंभीर की कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति ने उन्हें सफलता के ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दोपहर करीब 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में राजधानी दिल्ली में हुआ है.
गौतम गंभीर मेष राशि के जातक हैं और वर्तमान गोचर में गुरु बृहस्पति इनकी राशि से दूसरे भाव में चल रहे हैं, जो कि अत्यंत शुभ है.
गुरु के प्रभाव में KKR ने इस वर्ष IPL का खिताब जीता था, जिसके मेंटोर गौतम गंभीर थे. अब गुरु के प्रभाव में ही इन्हें टीम इंडिया को कोच बनाया गया है.
गंभीर की कुंडली धनु लग्न की है और धनु लग्न के स्वामी भी गुरु बृहस्पति हैं. इनकी कुंडली में लगभग 1 साल तक गुरु की शुभ स्थिति बनी रहेगी.
दूसरा, न्याय देव शनि इनकी मेष राशि से लाभ स्थान में गोचर कर रहे हैं, जो बहुत शुभ और कल्याणकारी है. शनि की शुभ स्थिति इन्हें खूब लाभ देने वाली है.