इन जगहों पर हमेशा करती है मां लक्ष्मी वास, भरे रहते हैं धन के भंडार

इन जगहों पर हमेशा करती है मां लक्ष्मी वास, भरे रहते हैं धन के भंडार

Credit: Credit Name

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मां लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं. 

इतना ही नहीं, देवी साधकों को यश और कीर्ति भी देती हैं. इसलिए, इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन में वैभव भी प्राप्त होता है. 

ऐसा माना जाता है कि अगर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं , तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. 

आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी किन जगहों पर सबसे ज्यादा वास करती हैं.

मां लक्ष्मी उन घरों में वास करती हैं, जहां साफ सफाई रहती है. साथ ही घर में साज सजावट हो रखी हो. 

जिन घरों में झाड़ू का प्रयोग किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं क्योंकि झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. 

जिन घरों में मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और शंख की पूजा की जाती हो, वहां पर भी मां लक्ष्मी का वास होता है. 

जिस घर की रसोई में जूठे बर्तन पड़े रहते हो. उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए. क्योंकि उस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है.