सप्ताह में कुल 7 दिन होते हैं. ज्योतिष के अनुसार हर दिन अलग ग्रह का प्रभाव रहता है. हमें अपने रोजमर्रा के कार्यों में इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Credit: Getty Images
आइए जानते हैं किस दिन कौन से ग्रह का प्रभाव रहता है और वार को ध्यान में रखते हुए हमें कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से नहीं.
सोमवार- यह चंद्रमा का दिन है. चंद्रमा तीव्र परिणाम देता है. इस दिन शीघ्र निपट जाने वाले कार्य किए जाने चाहिए. इस दिन नौकरी, कारोबार की शुरुआत न करें. पूर्व दिशा की ओर यात्रा न करें. काले कपड़े न पहनें.
मंगलवार- यह मंगल का है. मंगल मध्यम गति से परिणाम देता है. इस दिन शिक्षा और मुकदमेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं मानी जाती है. इस दिन नीले रंग का प्रयोग और उत्तर दिशा की यात्रा भी अशुभ होती है.
बुधवार- यह बुध ग्रह का दिन है. बुधवार सरल, मनोरंजक और धन के कार्यों के लिए उत्तम होता है. इस दिन कर्ज न बाटें. भूमि संबंधी कार्य न करें. उत्तर दिशा की यात्रा भी न करें.
बृहस्पतिवार- देव गुरु का ये दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें. दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा न करें. विवाह के बाद इस दिन विदाई उत्तम नहीं मानी जाती है.
शुक्रवार- यह शुक्र ग्रह का दिन है. इस दिन धन का निवेश करने से बचें. इस दिन पैसों के लेन-देन से लक्ष्मी चली जाती है. इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा न करें. पारिवारिक मामलों में शांति रखें.
शनिवार- यह शनि का दिन है. इस दिन किए गए कार्यों का प्रभाव लंबे समय तक रहता है. इस दिन मुकदमा या स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेने से बचें. पूर्व दिशा की ओर यात्रा न करें. लोहा न खरीदें.
रविवार- यह सूर्य देव का दिन है. यह दिन पद प्रतिष्ठा और उच्च पद दिलाने वाला माना जाता है. किसी भी कार्य की शुरुआत के लिए यह दिन शुभ है. बस पश्चिम दिशा की ओर यात्रा न करें.