इस चीज से मां लक्ष्मी का होता है खास संबंध, एक प्रयोग से व्यक्ति बन जाता है धनवान

इस चीज से मां लक्ष्मी का होता है खास संबंध, एक प्रयोग से व्यक्ति बन जाता है धनवान

मां लक्ष्मी के कई रूप होते हैं. जो भक्त माता को जिस रूप में पूजता है, माता उसी रूप में कृपा भी बरसाती है. साथ ही अपने भक्तों को धन संपत्ति का आशीर्वाद भी देती है. 

माना जाता है कि मां लक्ष्मी पूजा से सिर्फ धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है. मां लक्ष्मी की पूजा से दांपत्य जीवन भी बेहतर होता है.  

ऐसी मान्यता है कि अगर मां लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा चाहिए तो घर में शंख जरूर लेकर आएं. 

ज्योतिषियों के मुताबिक, शंख को धन का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि शंख के स्पर्श मात्र से जल भी गंगाजल बन जाता है. 

वास्तु के अनुसार, घर में शंख रखना बेहद शुभ माना जाता है और जिस घर प्रतिदिन शंख बजाया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उतपत्ति समुद्र मंथन से मानी जाती है. 

कहीं कहीं पर शंख को लक्ष्मी जी का भाई भी माना जाता है. कहते हैं कि जहां शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी जरूर होती हैं. 

शंख कई प्रकार के होते हैं लेकिन मुख्य रूप से बाई ओर खुलने वाले शंख प्रचलन में दिखते हैं. 

मध्यावर्ती शंख और दक्षिणवर्ती शंख दुर्लभ होते हैं, इनका प्रयोग विशेष लाभदायक माना जाता है. 

मान्यतानुसार, पूजा के स्थान पर सफेद रंग का शंख रखने और प्रयोग करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.