इस चीज में होता है मां लक्ष्मी का वास, घर लाने वाला हो जाता है मालामाल

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी के प्रिय फल नारियल को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है.

नारियल में मां लक्ष्मी का वास होता है, जिसके होने से कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है. 

नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. श्री का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार,  इस वजह से श्रीफल का मतलब होता है, माता लक्ष्मी का फल.

इसलिए अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो घर में श्रीफल जरूर रखें. 

घर में शंख रखने से भी धन संबधी परेशानी दूर होती हैं. शंख भी मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान को अतिप्रिय माना गया है. 

जिस भी घर में शंख होता है, वहां धन की कमी कभी भी नहीं आती है. हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन संकट खत्म करने के लिए घर में माता लक्ष्मी के साथ कुबेर जी की तस्वीर लगाएं.

वास्तु के अनुसार, अगर दोनों की तस्वीर घर में हो तो इन दोनों की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है.