ये 5 चीजें दिख जाएं तो समझ लीजिए घर आने वाली हैं मां लक्ष्मी

ये 5 चीजें दिख जाएं तो समझ लीजिए घर आने वाली हैं मां लक्ष्मी

अक्सर हम जीवन में ऐसे शुभ संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो घर में देवी लक्ष्मी के आने का इशारा होते हैं.

ज्योतिषविदों का मानना है कि घर के आस-पास 5 चीजें दिखाई दे जाएं तो समझ लीजिए घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.

अगर आपके घर के सामने आक का पौधा उग आए तो यह आपके लिए शुभ संकेत है. यह भी देवी लक्ष्मी के पधारने का संकेत है.

आक का पौधा 

यदि आपको घर के सामने अचानक गाय दिख जाए तो समझिए आपके घर में मां लक्ष्मी के चरण पड़ने वाले हैं. इस गाय को हमेशा रोटी दें.

गाय

घर में काली चीटियां दिख जाएं तो समझ लें आपके जीवन में खुशियों की बहार आने वाली है. ये मां लक्ष्मी के आने का एक संकेत हो सकता है.

काली चीटियां

कन्या- तीनों ग्रह के वक्र अवस्था में होने से सबसे ज्यादा लाभ कन्या राशि के जातकों को मिलने वाला है. अनायास धन की प्राप्ति होगी.

चिड़िया की आवाज

यदि घर के आस-पास किसी पेड़ पर चिड़िया का घोसना बन जाए तो यह भी शुभ संकेत है. यह आय के नए स्तोत्र खुलने का इशारा है.

चिड़िया का घोंसला

मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. साथ ही रोजाना सुबह-शाम पूजा और आरती करें.

उपाय