माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो इंसान की झोली खुशियों और धन-सपत्ति से भर जाती है. लक्ष्मी के चरण घर में कभी धन की कमी नहीं होने देते हैं.
इनकी पूजा से न केवल धन, बल्कि नाम और यश भी मिलता है. आइए जानते हैं कि किन उपायों से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं-कहीं इसे लक्ष्मी जी का भाई भी मानकर पूजा जाता है.
वैसे तो शंख कई प्रकार के होते हैं, लेकिन मध्यावर्ती शंख और दक्षिणावर्ती शंख दुर्लभ होते हैं. इनका प्रयोग लाभदायक होता है.
मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से करना चाहिए. स्फटिक की माला पहनने से भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
माता लक्ष्मी की कृपा श्रीहरि के बिना नहीं मिल सकती है. घर के मंदिर में विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा रखें और इनकी नियमित पूजा करें.
मां लक्ष्मी की पूजा में चारमुखी दीपक जलाना शुभ होता है. शाम के समय मंदिर में घी का दीपक जलाने से घर में धन की बर्बादी नहीं होती है.
गुलाब का फूल माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. नियमित रूप से मां लक्ष्मी को इत्र या गुलाब अर्पित करने से कारोबार अच्छा होता है.