अचानक दिखने वाले इन 5 संकेतों को इग्नोर न करें, लक्ष्मी घर आने का हैं इशारा

Aajtak.in

सनातन धर्म माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी का वास होने से दुख-दरिद्रता घर की चौखट से कोसों दूर रहती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में लक्ष्मी के पधारने पर इंसान को कुछ खास संकेत दिखाई देने लगते हैं. इन संकेतों को कभी इग्नोर न करें.

1. कहते हैं कि मां लक्ष्मी के आगमन पर वातावरण सुगंधित होने लगता है. इस दौरान घर के आस-पास वातावरण में एक खुशबू सी घुल जाती है.

2. ज्योतिष में उल्लू को लक्ष्मी का वाहन बताया गया है. कहते हैं कि अगर घर के पास अचानक उल्लू दिख जाए तो यह मां लक्ष्मी घर आने का इशारा है.

3. ज्योतिषविदों की मानें तो अगर आपके घर में अचानक धन में वृद्धि होने लगे या आय के स्रोत बढ़ जाएं तो समझ लें घर में मां लक्ष्मी का वास है.

व्यापार में अचानक होने वाले लाभ को भी इससे जोड़ा जा सकता है. मां लक्ष्मी जहां वास करती हैं, वहां कभी धन का अभाव नहीं रहता है.

4. अगर आपके घर में मनीप्लांट, जेड प्लांट या तुलसी जैसे पौधे खूब फलने-फूलने लगें तो समझ लें माता लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनी हुई है.

5. जिन घरों में लोग नियमित कनक धारा स्तोत्र या श्री सूक्त का पाठ करते हैं, वहां भी लक्ष्मी जी जरूर पधारती हैं.