रुका हुआ पैसा हाथ आएगा वापस, बस मां लक्ष्मी को चढ़ा दें ये एक चीज

सनातन धर्म में धन प्राप्ति के लिए मुख्यतः मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है. इसके अलावा, कुबेर और शुक्र ग्रह भी आर्थिक मोर्चे पर लाभ देते हैं.

ज्योतिषविदों का कहना है कि शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन लाभ सरलता से होता है. आइए आपको ऐसे ही कुछ दिव्य उपाय बताते हैं.

Credit: Getty Imqges

शुक्रवार के दिन गुलाबी फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें. इस इत्र को रोज काम पर लगाकर जाएं.

कारोबार में लाभ

शुक्रवार के दिन गरीबों में मिठाई और कपड़े बांटें. इस दिन जल में थोडा सा दूध मिलाकर चन्द्रमा को अर्घ्य दें. इसके बाद मां लक्ष्मी से धन वापसी की प्रार्थना करें.

रुके धन की वापसी

Credit: Getty Imqges

आय में वृद्धि के लिए शुक्रवार को पीपल के नीचे मिठाई और पानी रख दें. फिर वृक्ष की 3 बार परिक्रमा करें. नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें. कुछ पीपल के पौधे भी लगवा दें.

नौकरी में आय वृद्धि

मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल की माला अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. फिर कन्याओं को सफेद मिठाई का दान करें. इससे संपत्ति की प्राप्ति होती है.

संपत्ति

शुक्रवार के दिन एक नीम की लकड़ी को पानी से धोकर साफ करें. इसके बाद इसे शीशे के बर्तन में नमक मिले पानी में रख दें. आपको कर्ज या लोन आसानी से मिल जाएगा.

लोन या कर्ज

अगर आपको हमेशा धन का अभाव रहता है तो एक स्फटिक की माला लें. उसे कुछ देर गुलाब जल में भिगा लें. फिर उस माला से "ॐ श्रीं श्रीयै नमः" का 108 बार मंत्र जाप करें.

धन का अभाव

Credit: Getty Imqges