इस साल सावन में अधिकमास के संयोग को शुभ बताया जा रहा है. सावन में पूरे 19 साल बाद अधिकमास का संयोग बना है.
अधिकमास 18 जुलाई को लगा था और अब 16 अगस्त को इसका समापन होने वाला है. ज्योतिषविदों ने इस अवधि को बेहद शुभ बताया है.
ज्योतिषविदों का ये भी कहना है कि अधिकमास के समापन से पहले कुछ विशेष उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धनधान्य का वरदान देंगी.
1. घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति जलाएं और 11 कन्याओं को भोजन कराएं.
2. अधिकमास के शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
3. अधिकमास में सवेरे-सवेरे स्नानादि के बाद तांबे के लोटे से तुलसी को जल अर्पित करें और श्री हरि को तुलसी दल अर्पित करें.
4. अधिकमास में शाम के समय दरवाजे पर दीपक जलाएं. ऐसी मान्यताएं हैं कि इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
5. तुलसी को जल अर्पित करने के बाद उसकी परिक्रमा करते हुए 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जाप करें.