सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. कहते हैं कि जिस घर में देवी लक्ष्मी रहती हैं, वहां कभी धन की कमी नहीं होती.
ऐसी भी मान्यताएं हैं कि जीवन में लगातार होने वाली कुछ घटनाएं देवी लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत देती हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
सोना बहुत ही कीमती और शुभ धातु है. इसका खोना अशुभ समझा जाता है. कहते हैं कि सोने का खोना लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत है.
मनीप्लांट को घर में धन की आवक के लिए शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर घर में मनीप्लांट सूखने लगे तो समझ लें कि मां लक्ष्मी नाराज हैं.
मनीप्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में लगाना चाहिए. इस दिशा का प्रतिनिधित्व धन-दौलत के कारक शुक्र करते हैं.
पानी की बर्बादी होना धन संकट के संकेत देता है. अगर आपके घर में किसी नल से पानी टपक रहा है तो आप इसे तुरंत सही करा लें.
कहते हैं कि घर में पानी की बर्बादी से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है. यह आपके जीवन में आर्थिक संकट का कारण बन सकता है.