किस्मत वालों की हथेली पर बनता है ये निशान
पामिस्ट्री के अनुसार, किस्मत वालों की हथेली पर बनता है 'M' का निशान.
हथेली पर हार्ट, हेड और लाइफ लाइन मिलकर बनाती हैं ये लकी 'M'.
ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनकी हथेली पर ये 'M' दिखाई देता है.
इन लोगों के जीवन में कभी दौलत-शोहरत की कमी नहीं रहती है.
करियर में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं ये भाग्यशाली लोग.
छल, कपट या चतुराई को पकड़ने में भी होते हैं माहिर.
लेफ्ट हेंडेड लोगों पर उल्टा लागू होता है हस्तरेखा शास्त्र का ये सिद्धांत.
यानी बाएं हाथ पर 'M' हो तो शुभ की बजाए अशुभ परिणाम मिलते हैं.